Saturday, 30 July 2016

gujjar girl bani thani

The works of Umashankar infuse life into a fading art 

THEY ARE miniature in style but magnificent in appeal. Umashankar's paintings seem to infuse life into a fading art.
A revivalist of sorts, the self-taught artist besotted with the `Bani Thani' tale took to the miniature mode of expression. A Gujjar girl with a beautiful voice, Bani stole the heart of the prince of Kishangarh, who defied royal conventions to marry her. Naturally enough women with old world beauty — in traditional outfits and abundant jewellery occupy most of Umashankar's conventional canvases. And so does shringara rasa.
Miniature art flourished between the 16th and 18th Century under the patronage of Moghul emperors Akbar, Jehangir and Shahjahan. But with the advent of Aurangzeb's reign, many gave up the art or took refuge in Rajput kingdoms. The kings of Kishangarh particularly took keen interest in preserving the miniature marvels for posterity.
Umashankar began his artistic journey by restoring the old and worn out works. And today, he is among the foremost artists of this specialised style. Krishna legends, folk life of Rajasthan, Moghul and Rajput royal splendour and Indian brides — Umashankar seems to revel in the richness of the past. At the same time, he uses his modern mindset to tap techniques to achieve a long-lasting impression. For instance, by using real gold and silver pieces, the jewellery worn by the women on the canvases appear close-to-real. But some of the female forms lack deft delieneation.
In his series based on "Madhushala", a collection of highly acclaimed poems by Harivanshrai Bachchan, each canvas combines wordy and visual appeal in a rare jugalbandi.
Pigments ground from precious stones, vegetable colours, hand made paper, old court stamp papers, squirrel brushes and ornate frames lend Umashankar's canvases an authentic touch.




Gujari Mahal hissar

Gujari Mahal, at Hissar in Haryana, was built by Feroze Shah Tughluq for his beloved Gujari Rani. Massive tapering walls thickly plastered in lime, with narrow gateways, represent the Tughlaq architectural style.
According to legends, the Sultan fell in love with a Gujjar girl during a hunting expedition. He married the girl but she refused to go with the Sultan to Delhi. As she was determined to stay back, the Sultan constructed a palace for her at Hissar.
Royal residence of the sultan Feroz Shah, Shahi Darwaza, Diwan-e-Aam, and Baradari with three tehkhanas, Hamam, Mosque and a pillar constitute the palace complex. It also has underground chambers. Steps are constructed to reach the 'baradari' (pavilion). Three developed arches on each side of the square structure form the baradari. Stone doorframes are used in all entrances except one. The roof is crowned with nine bays which are supported by a hemispherical dome. Paneling work in lime plaster is used for decorating the roof. Red sandstone brackets carved in the exterior walls above the arched openings increased the beauty of the palace. Such architectural splendor that offers a journey into the Tughlaq past attracts many visitors to this palace every year.

Friday, 29 July 2016

Guhilot



here are some proofs that shows that guhilot or gehlot is a clan of gurjars

Sunday, 10 July 2016

sardar gujjar singh bhangi

Gujjar Singh Bhangi was one of the triumvirate who ruled over Lahore for thirty years before its occupation by Ranjit Singh, was son of a cultivator of modest means, Nattha Singh. Strong and well built, Gujjar Singh received the vows of the Khalsa at the hands of his maternal grandfather Gurbakhsh Singh Roranvala, who presented him with a horse and recruited him a member of his band. As Gurbakhsh singh was growing old, he made Gujjar Singh head of his band. Soon the band was united to the force of Hari Singh, head of the Bhangi Misl of chiefship. Gujjar Singh set out on a career of conquest and plunder. In 1765, he along with Lahina singh ,adopted son of Gurbakhsh Singh, and Sobha Singh, an associate of Jai Singh Kanhaiya , captured Lahore, from the Afghans. As Lahina Singh was senior in relationship, being his maternal uncle, Gujjar Singh allowed Lahina Singh to take possession of the city and the fort, himself occupying eastern part of the city, then a jungle. Gujjar Singh erected part of the city, then a jungle. Gujjar Singh erected a mud fortress and invited people to settle there. He sank wells to supply water. A mosque was built for muslims. The area, the site of present-day railway station of Lahore, still bears his name and is known as Qila Gujjar Singh.
Gujjar Singh next captured Eminabad, Wazirabad, Sodhra and about 150 villages in Gujranwala district. He then took Gujarat from Sultan Muqarrab Khan whom he defeated under the walls of the city in December 1765, capturing both the city and the adjoining country, and making Gujrat his headquarters. Next year, he overran Jammu, seized Islamgarh, Punchh, Dev Batala and extended his territory as far as the Bhimbar hills in the North and the Majha country in the south. During Ahmad Shah Durrani’s eighth invasion, Gujjar Singh along with other Sikh Sardars offered him strong opposition. When in January 1767, the Durrani commander-in-chief reached Amritsar at the hed of 15,000 troops, the Sikh Sardars routed the Afghan horde. Soon afterwards Gujjar Singh laid siege to the famous fort of Rohtas, held by the Gakkhars, with the assistance of Charat Singh Sukkarchakia , who was on the most amicable terms with him and gave his daughter, Raj Kaur, in marriage to his son, Sahib Singh. Gujjar Singh subjugated the warlike tribes in the northwestern Punjab and occupied portions of Pothohar, Rawalpindi and Hasan Abdal.
Gujjar Singh passed away at Lahore in 1788.

482889_4828932121062_540376481_n

Friday, 8 July 2016

उमराव सिंह ने बैलों के स्थान पर अंग्रेजों से खेतों में हल चलवाया।

दादरी-स्वतंत्रता दिवस दादरी के लोगों के लिए खास महत्व रखताहै। आजादी की पहली लड़ाई यानी 1857 की क्रांति मेंदादरी के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। अंतिम मुगलबादशाह बहादुशाह जफर की योजना के मुताबिक दादरी केराजा राव उमराव सिंह की अगुआई में यहां के लोगों ने मई1857 में अंग्रेजों को दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोक दियाथा। राव उमराव सिंह ने कई अंग्रेज सैनिकों को बंदीबनाकर दादरी के खेतों में उनसे हल चलवाया था। हालांकिबाद में अंग्रेजों ने दादरी पर आक्रमण कर राव उमराव सिंहको परिवार समेत बंदी बनाकर बुलंदशहर के काले आमपर फांसी दे दी थी। मेरठ से क्रांति की चिनगारी फूटने के बाद 12 मई 1857को मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर ने ब्रिटिश सैनिकों कोरोकने की जिम्मेदारी दादरी के राजा राव उमराव सिंह को सौंपी थी। राव उमराव सिंह , बल्लभगढ़ नरेश नाहरसिंह व मालागढ़ के नवाब बलीदाद खां ने हजारों ग्रामीणों , किसानों व सैनिकों को साथ लेकर अंग्रेजों के खिलाफमोर्चा संभाला। राव उमराव सिंह के भाई बिशन सिंह , कृष्ण सिंह भगवत सिंह आदि ने गदर में अहम भूमिकानिभाई थी। राव उमराव सिंह समेत सभी लोग दादरी क्षेत्र के नंगला नयनसुख के गुर्जर जमीदार झंडु सिंह केपास गए और उनसे अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध में साथ देने की अपील की। इसके बाद कोट गांव में एक महापंचायतहुई , जिसमें क्षेत्र के सभी गांवों से हजारों लोगों ने भाग लिया। मई के मध्य में अंग्रेजों के साथ हिंडन नदी पर घमासान युद्ध हुआ। अंग्रेजों को पीछे हटना पड़ा , अनेक अंग्रेजसैनिक बंदी बना लिए गए। उमराव सिंह ने बैलों के स्थान पर अंग्रेजों से खेतों में हल चलवाया। अंग्रेजी सेना के90 अरबी घोडे़ जब्त कर लिए गए। इसके बाद दादरी में राव उमराव सिंह , अनुपशहर में चौहान रानी ,बल्लभगढ़ में नाहर सिंह व मालागढ़ पर नवाब वलीदाद खां का अधिकार हो गया। 20 मई 1857 को रावउमराव सिंह , उनके भाई बिशन सिंह व कृष्ण सिंह को बंदी बना लिया गया। उमराव सिंह को बुलंदशहर मेंकाला आम पर फांसी पर लटका दिया गया , जबकि उनके भाइयों को हाथियों के पैरों की नीचे दबा दिया गया।इनके साथ 78 अन्य वीरों को भी फांसी पर लटका दिया गया था। इनमें मजलिस भाटी , चिटहेरा के फत्ताजमीदार , बढ़पुरा के लक्ष्मण भाटी आदि थे।

मजलिस जमींदार majlis jamidar



 अंग्रेजो के खिलाफ 1857 में हुई क्रांति के दौरान क्षेत्र के करीब 84 महान सपूतों ने अपने प्राणों
की आहूति दी थी। उन शहीदों की याद मे जिले में पार्क, मुख्य मार्गो पर उनकी प्रतिमा लगाने व जिला मुख्यालय पर
शिलालेख लगवाने की मांग को लेकर शहीद स्मृति संस्थान के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को दादरी के जीटी रोड स्थित
राव उमराव सिंह स्मारक से तिलपता, देवला, सूरजपुर होता हुए जिला मुख्यालय तक पदयात्रा निकाली गई। उपरोक्त 
मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी संस्थान ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा। बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे 
शहीद स्मृति संस्थान के संयोजक राव संजय भाटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग दादरी के जीटी रोड स्थित राव उमराव
 की प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हुए। पदयात्रा तिलपता, देवला और सूरजपुर स्थित होते हुए जिला मुख्यालय पहुंची।
राव संजय भाटी ने बताया कि 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ हुई क्रांति में करीब 84 सपूतों ने अंग्रेजों को उखाड़ने के लिए
लड़ाई लड़ी थी। परिणाम स्वरूप ब्रिटिश सरकार ने उस समय क्षेत्र के करीब 84 क्रांतिकारियों को बुलंदशहर के काला आम
पर गुप्त रूप से मृत्युदंड दे दिया था। इनमें दादरी रियासत के राव बिशन सिंह, राव भगवंत सिंह, राव उमराव सिंह,
अट्टा के इंदर सिंह, नत्थू सिंह, जुनेदपुर के दरियाव सिंह, बील के हरदेव सिंह, लुहारली के मजलिस जमींदार, देवटा के
दान सहाय, महपा के ठाकुर देवी सिंह भाटी समेत 84 क्रांतिकारी शामिल थे।जिलाधिकारी को दिए मुख्यमंत्री अखिलेश 
के नाम ज्ञापन में कहा गया कि आज छह दशक बाद भी इन महान बलिदानियोंको सरकार उचित सम्मान नहीं दे पायी है। 
उन शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए शहीद स्मृति संस्थान एक दशक से प्रयासरत है। ज्ञापन में क्षेत्र के क्रांतिकारियों 
की याद में जिला मुख्यालय पर शिलालेख लगवाने, शहीद स्मारक बनवाने,दादरी में राव उमराव की प्रतिमा की 
चारदीवारी करवाने, जिले के सड़कों, पार्को, व सेक्टरों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने, प्रदेश के शिक्षण पाठयक्रमों में 
शहीदों की जीवनी शामिल करने आदि की मांग की गई। पद यात्रा में किसान नेता मनवीर भाटी, भाजपा नेता सुनील 
भाटी, राधाचरण भाटी, दिनेश भाटी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर गुर्जर समाज उत्थान मिशन ने 
बृहस्पतिवार की शाम ग्रेटर नोएडा के परी चौक स्थित गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान में 1857 के शहीदों की याद में कैंडल 
मार्च का आयोजन किया। कैंडल मार्च में भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर 
सपा नेता राजकुमार भाटी, डॉ. रुपेश वर्मा, इलम सिंह नागर, कृष्ण कांत सिंह,कुलदीप नागर, सुनील फौजी, यशवीर गुर्जर,
 जितेंद्र भाटी, श्यामवीर भाटी, राजेश भाटी, सुरेंद्र नागर, वीर सिंह नागर आदि मौजूद थे।

Thursday, 7 July 2016

मजलिस जमींदार (लुहारली)

शहीद स्मृति संस्थान के आवाह्नïन पर यहां 1857 की क्रांति की 155 वीं वर्षगांठ 10 मई के पावन अवसर पर पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान की ओर से राव संजय भाटी ने बताया कि प्रात:काल 7.&0 बजे दादरी चौराहे पर राव उमराव सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पदयात्रा कलेक्टे्रट सूरजपुर गौतमबुद्घ नगर जाकर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि मई 1857 के भारतीय स्वाधीनता संग्राम में इस क्षेत्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिससे 1857 की महान क्रांति जिसे अंग्रेजों ने गदर कहा गांव गांव में फेेल गयी थी। यहां के वीर ग्रामीणों ने जालिम अंग्रेजी राज को चुनौती दी थी तथा लगभग एक साल तक गुलामी का निशान ही मिटा दिया था। सन 1874 में बुलंदशहर के डिप्टी कलेक्टर कुंवर लक्षण सिंह ने 1857 की क्रांति को लिपिबद्घ किया वह लिखता है, दादरी रियासत के राव रोशन सिंह, राव उमराव सिंह, राव बिशन सिंह राव भगवंत सिंह आदि ने मिलकर अंग्रेजी सरकार के खिलाफ बगावत का झंडा उठाया था। अत: इस परिवार की सारी चल अचल संपत्ति सरकार द्वारा जब्त कर ली गयी और राव रोशन सिंह तथा उनके पुत्रों व भाईयों को प्राण दण्ड दे दिया गया। इस जन युद्घ के हिम्मत सिंह (गांव रानौली) झंडू जमींदार, सहाब सिंह (नंगला नैनसुख) हरदेव सिंह, रूपराम (बील) मजलिस जमींदार (लुहारली) फत्ता नंबरदार (चिटहरा) हरदयाल सिंह गहलोत, दीदार सिंह, (नगला समाना) राम सहाय (खगुआ बास) नवल, हिम्मत जमीदार (पैमपुर) कदम गूजर (प्रेमपुर) कल्लू जमींदार (चीती) करीम बख्शखांन (तिलबेगमपुर) जबता खान (मुंडसे) मैदा बस्ती (सांवली) इंद्र सिंह, भोलू गूजर (मसौता) मुल्की गूजर (हृदयपुर) मुगनी गूजर (सैंथली) बंसी जमींदार (नगला चमरू) देवी सिंह जमीदार (मेहसे) दानसहाय (देवटा) बस्ती जमींदार (गिरधर पुर) फूल सिंह गहलोत (पारसेह) अहमान गूजर (बढपुरा) दरियाव सिंह (जुनेदपुर) इंद्र सिंह (अट्टïा) आदि क्रांतिकारियों को अंग्रेजी सरकार ने रिंग लीडर दर्ज कर मृत्यु दण्ड दिया। भारत की आजादी के लिए प्रथम क्रांति युद्घ में हरदयाल सिंह रौसा, रामदयाल सिंह ,निर्मल सिंह (सरकपुर) तोता सिंह कसाना (महमूदपुर लोनी) बिशन सिंह (बिशनपुरा) सहित 84 क्रांतिकारियों को बुलंदशहर कालाआम पर मृत्यु दण्ड दिया गया वहीं अंग्रेजी सरकार द्वारा सैकड़ों क्रांतिकारियों को काले पानी की सजा दी गयी।
श्री भाटी ने कहा कि संस्थान का मानना है कि 1857 के बलिदानों को आजाद भारत में छह दशकों के बाद भी इतिहासकारों एवम सरकारों द्वारा घोर अपेक्षा का क्रम बदस्तूर जारी है। इन महान बलिदानियों को अपने श्रद्घासुमन व सरकार द्वारा उचित सम्मान दिलाने हेतु शहीद स्मृति संस्थान ने तीसरी बार पदयात्रा का आयोजन किया है।
पदयात्रा में भाग ले रहे हैं चौधरी रघुराज सिंह, सुखवीर सिंह आर्य, अगम सिंह नागर, राव अमित भाटी, डा. सुधीर गौड, नरेन्द्र नागर, एड श्याम सिंह भाटी, पंकज रौसा, अनुज बालियान, डा. रणवीर सिंह, विजेन्द्र नागर, ज्ञानेन्द्र प्रधान, हंसराज चंदीला, डा. आनंद आर्य, अरूण वर्मा, रणवीर नागर प्रधान, रघुराज नागर, सुंदर भाटिया, के पी नागर, दिनेश बंसल, सुनील भाटी, श्री सुभाष भाटी, श्री शिव कुमार, श्री संजय सिंह, गुलाम अहमद (बिसाहडिय़ा) आदि।

Tuesday, 5 July 2016

shibba singh gurjar








शिब्बा सिंह गुर्जर - क्रान्तिवीर (1857)
मेरठ से 13 मील दूर, दिल्ली जाने वाले राज मार्ग पर मोदीनगर से सटा हुआ एक गुमनाम गाँव है-सीकरी खुर्द। 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम में इस गाँव ने एक अत्यन्त सक्रिय भूमिका अदा की थी1। 10 मई 1857 को देशी सैनिक ईस्ट इण्डिया कम्पनी की सरकार के विरूद्ध संघर्ष की शुरूआत कर दिल्ली कूच कर गये थे। जब मेरठ के क्रान्तिकारी सैनिक मौहिउद्दीनपुर होते हुए बेगमाबाद (वर्तमान मोदीनगर) पहुंचे तो सीकरी खुर्द के लोगों ने इनका भारी स्वागत-सत्कार किया। इस गाँव के करीब 750 गुर्जर नौजवान की टोली में शामिल हो गये और दिल्ली रवाना हो गये। अगले ही दिन इस जत्थे की दिल्ली के तत्कालीन खूनी दरवाजे पर अंग्रेजी फौज से मुठभेड़ हो गई जिसमें अनेक नौजवान गुर्जर क्रान्तिकारी शहीद हो गए।
1857 के इस स्वतन्त्रता समर के प्रति अपने उत्साह और समर्पण के कारण सीकरी खुर्द क्रान्तिकारियों का एक महत्वपूर्ण ठिकाना बन गया। गाँव के बीचोबीच स्थित एक किलेनुमा मिट्टी की दोमंजिला हवेली को क्रान्तिकारियों ने तहसील का स्वरूप प्रदान किया। यह हवेली सिब्बा सिंह गुर्जर की थी जो सम्भवतः क्रान्तिकारियों का नेता था। आसपास के अनेक गाँवों के क्रान्तिकारी सीकरी खुर्द में इकट्ठा होने लगे। मेरठ के कुछ क्रान्तिकारी सैनिक भी इनके साथ थे। इस कारण यह दोमंजिला हवेली क्रान्तिकारी गतिविधियों का केन्द्र बन गयी।
उस समय सीकरी खुर्द, लालकुर्ती मेरठ में रहने वाले बूचड़वालों की जमींदारी में आता था। लालकुर्ती के जमींदार ने स्वयं जाकर सिब्बा मुकद्दम से बातचीत की। उसने सिब्बा को, अंग्रेजों के पक्ष में करने के लिए, लालच देते हुए कहा कि-”मुकद्दम जितने इलाके की ओर तुम उँगली उठाओगे, मैं वो तुम्हे दे दूँगा तथा जो जमीन तुम्हारे पास है उसका लगान भी माफ कर दिया जायेगा। लेकिन सिब्बा ने जमींदार की बात नहीं मानी।अब सीकरी खुर्द के गुर्जर खुलेआम अंग्रेजों के विरूद्ध हो गये।
क्रान्तिकारियों ने आसपास के क्षेत्रों में राजस्व वसूल कर क्रान्तिकारी सरकार के प्रमुख, सम्राट बहादुरशाह जफर को भेजने का निश्चय किया। व्यवस्था को लागू करने के लिए सीकरी के क्रान्तिकारियों ने अंग्रेज परस्त ग्राम काजिमपुर पर हमला बोल 7 गद्दारों को मौत के घाट उतार दिया। अंग्रेज परस्तों को सबक सिखाने का सिलसिला यहीं समाप्त नहीं हुआ। सीकरी खुर्द में स्थित इन क्रान्तिकारियों ने बेगमाबाद (वर्तमान मोदीनगर) और आसपास के अंग्रेज समर्थक गद्दारों पर बड़े हमले की योजना बनाई। बेगमाबाद कस्बा सीकरी खुर्द से मात्र दो मील दूर था। वहाँ अंग्रेजों की एक पुलिस चैकी थी, जिस कारण सीकरी खुर्द में बना क्रान्तिकारियों का ठिकाना सुरक्षित नहीं था। इस बीच बेगमाबाद के अंग्रेज परस्तों ने गाजियबााद और दिल्ली के बीच हिण्डन नदी के पुल को तोड़ने का प्रयास किया। वास्तव में वो दिल्ली की क्रान्तिकारी सरकार और पश्चिम उत्तर प्रदेश में उसके नुमाईन्दे बुलन्दशहर के बागी नवाब वलिदाद खान के बीच के सम्पर्क माध्यम, इस पुल को समाप्त करना चाहते थे। जिससे कि वलिदाद खान को सहायता हीन कर हराया जा सके।इस घटना ने सीकरी खुर्द में स्थित क्रान्तिकारियों की क्रोधाग्नि में घी का काम किया और उन्होंने 8 जुलाई सन् 1857 को बेगमाबाद पर हमला कर दिया। सबसे पहले बेगमाबाद में स्थित पुलिस चैकी को नेस्तनाबूत कर अंग्रेज परस्त पुलिस को मार भगाया। इस हमले की सूचना प्राप्त होते ही आसपास के क्षेत्र में स्थित अंग्रेज समर्थक काफी बड़ी संख्या में बेगमाबाद में एकत्रित हो गये।प्रतिक्रिया स्वरूप सीकरी खुर्द, नंगला, दौसा, डीलना, चुडियाला और अन्य गाँवों के, गुर्जर क्रान्तिकारी इनसे भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। आमने सामने की इस लड़ाई में क्रान्तिकारियों ने सैकड़ों गद्दारों को मार डाला,चन्द गद्दार बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भाग सके। क्रान्तिकारियों ने इन अंग्रेज परस्तों का धनमाल जब्त कर कस्बे को आग लगा दी।
बेगमाबाद की इस घटना की खबर जैसे ही मेरठ स्थित अंग्रेज अधिकारियों को मिली, तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी। अंग्रेजी खाकी रिसाले ने रात को दो बजे ही घटना स्थल के लिए कूच कर दिया। मेरठ का कलेक्टर डनलप स्वयं रिसाले की कमान ण्ध्एसम्भालते हुए था, उसके अतिरिक्त मेजर विलियम, कैप्टन डीवायली एवं कैप्टन तिरहट रिसाले के साथ थे। खाकी रिसाला अत्याधुनिक हथियारों - मस्कटों, कारबाईनों और तोपों से लैस था। भौर में जब रिसाला बेगमाबाद पहुँचा तो बूंदा-बांदी होने लगी, जो पूरे दिन चलती रही। बाजार में आग अभी भी सुलग रही थी, अंग्रेजी पुलिस चैकी और डाक बंगला वीरान पड़े थे। उनकी दीवारें आग से काली पड़ चुकी थी और फर्श जगह-जगह से खुदा पड़ा था। कस्बे से भागे हुए कुछ लोग यहाँ-वहाँ भटक रहे थे।
अपने समर्थकों की ऐसी दुर्गति देख अंग्रेज अधिकारी अवाक रह गये। यहाँ एक पल भी बिना रूके, खाकी रिसाले को ले, सीधे सीकरी खुर्द पहुँच गये और चुपचाप पूरे गाँव का घेरा डाल दिया। अंग्रेजों के अचानक आने की खबर से क्रान्तिकारी हैरान रह गये परन्तु शीघ्र ही वो तलवार और भाले लेकर गाँव की सीमा पर इकट्ठा हो गये। भारतीयों ने अंग्रेजों को ललकार कर उन पर हमला बोल दिया। खाकी रिसाले ने कारबाईनों से गोलियाँ बरसा दी, जिस पर क्रान्तिकारियों ने पीछे हटकर आड़ में मोर्चा सम्भाल लिया। क्रान्तिकारियों के पास एक पुरानी तोप थी जो बारिश के कारण समय पर दगा दे गयी, वही अंग्रेजी तोपखाने ने कहर बरपा दिया और अंग्रेज क्रान्तिकारियों की प्रथम रक्षा पंक्ति को भेदने में में कामयाब हो गये। गाँव की सीमा पर ही 30 क्रान्तिकारी शहीद हो गये।
अन्ततः क्रान्तिकारियों ने सीकरी खुर्द के बीचोबीच स्थित किलेनुमा दोमजिला हवेली में मोर्चा लगा लिया। क्रान्तिकारियों ने यहाँ अपने शौर्य का ऐसा प्रदर्शन किया कि अंग्रेजों को भी उनके साहस और बलिदान का लोहा मानना पड़ा। कैप्टल डीवयली के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना की टुकड़ी ने हवेली के मुख्य दरवाजे को तोप से उड़ाने का प्रयास किया। क्रान्तिकारियों के जवाबी हमले में कैप्टन डीवायली की गर्दन में गोली लग गयी और वह बुरी तरह जख्मी हो गया।इस बीच कैप्टन तिरहट के नेतृत्व वाली सैनिक टुकड़ी हवेली की दीवार से चढ़कर छत पर पहुँचने में कामयाब हो गयी। हवेली की छत पर पहुँच कर इस अंग्रेज टुकड़ी में नीचे आंगन में मोर्चा ले रहे क्रान्तिकारियों पर गोलियों की बरसात कर दी। तब तक हवेली का मुख्य द्वारा भी टूट गया, भारतीय क्रान्तिकारी बीच में फंस कर रह गये। हवेली के प्रांगण में 70 क्रान्तिकारी लड़ते-लड़ते शहीद हो गये।
इनके अतिरिक्त गाँव के घरों और गलियों में अंग्रेजों से लड़ते हुए 70 लोग और शहीद हो गये। अंग्रेजों ने अशक्त बूढ़ों और औरतों को भी नहीं छोड़ा। कहते हैं कि सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी के मंदिर के निकट एक तहखाने में गाँव के अनेक वृद्ध एवं बच्चे छिपे हुए थे तथा गाँव के पास एक खेत में सूखी पुराल व लकडियों में गाँव की महिलाएँ छिपी हुई थीं। जब खाकी रिसाला सीकरी खुर्द से वापिस जाने ही वाला था कि तभी किसी गद्दार ने यह बात अंग्रेज अफसरों को बता दी। अंग्रेजों ने तहखाने से निकाल कर 30 व्यक्तियों को गोली मार दी और बाकी लोगों को मन्दिर के पास खड़े वट वृक्ष पर फांसी पर लटका दिया।गाँव की स्त्रियों ने अपने सतीत्व को बचाने के लिए खेत के पुराल में आग लगा कर जौहर कर लिया। आज भी इस खेत को सतियों का खेत कहते हैं।
मेरठ के तत्कालीन कमिश्नर एफ0 विलियमस् की शासन को भेजी रिपोर्ट के अनुसार गुर्जर बाहुल्य गाँव सीकरी खुर्द का संघर्ष पूरे पाँच घंटे चला और इसमें 170 क्रान्तिकारी शहीद हुए।ग्राम में स्थित महामाया देवी का मन्दिर, वहाँ खड़ा वट वृक्ष और सतियों का खेत आज भी सीकरी के शहीदों की कथा की गवाही दे रहे हैं। परन्तु इस शहीदी गाथा को कहने वाला कोई सरकारी या गैर-सरकारी स्मारक वहाँ नहीं हैं।

Poem on prithvi raj chauhan

गुर्जर प्रतिहार

  नीलकुण्ड, राधनपुर, देवली तथा करडाह शिलालेख में प्रतिहारों को गुर्जर कहा गया है । राजौरगढ शिलालेख" में वर्णित "गुर्जारा प्रतिहार...