Monday, 13 February 2017

पृथ्वीराज रासो

पृथ्वीराज रासो मे राजपूतो के 36 कुलो का तथा उनके उद्भव का वर्णन है । किन्तु उन 36 कुलो मे "गाहडवालो" का नाम नही है जो बारहवी ( 12 वी ) शताब्दी मे उत्तर भारत के सम्राट थे । सोलहवी शताब्दी से पहले के किसी ग्रन्थ या लेख मे राजपूत जात का उल्लेख ही नही है । राजपूत एक जात है यह कल्पना सोलहवी (16 वी ) शताब्दी मे शुरू हुई । पृथ्वीराज रासो के आधार पर राजपूतो के उदभव के विषय मे जो स्थापनाऐ की गई है वे कपोल कल्पित व निर्मूल है ।
सन्दर्भ :--
भारत का इतिहास- इतिहास प्रवेश ( 1950) -- प• जयचन्द्र विधालंकार , पृष्ठ --191

No comments:

Post a Comment

गुर्जर प्रतिहार

  नीलकुण्ड, राधनपुर, देवली तथा करडाह शिलालेख में प्रतिहारों को गुर्जर कहा गया है । राजौरगढ शिलालेख" में वर्णित "गुर्जारा प्रतिहार...