Thursday, 6 October 2016

देवपाल (प्रतिहार वंश)




देवपाल (प्रतिहार वंश)

  • देवपाल, कन्नौज के प्रतिहार वंश का एक राजा, जिसने 940 से 955 ई. तक शासन किया।
  • उसके शासनकाल में प्रतिहारों की शक्ति क्षीण होने लगी थी।
  • चन्देल वंश के राजा यशोवर्मा ने उसे पराजित किया था।
  • यशोवर्मा ने देवपाल को विष्णु की एक बहुमूल्य मूर्ति समर्पित करने के लिए बाध्य किया।
  • इस मूर्ति को फिर खजुराहो के मन्दिर में प्रतिष्ठित किया गया था।

No comments:

Post a Comment

गुर्जर प्रतिहार

  नीलकुण्ड, राधनपुर, देवली तथा करडाह शिलालेख में प्रतिहारों को गुर्जर कहा गया है । राजौरगढ शिलालेख" में वर्णित "गुर्जारा प्रतिहार...